होम / Lucknow: स्वामी-प्रसाद मौर्य को जान से मारने की रचना, ‘हाथ, नाक, कान काटने के लिए सुपारी दी जा रही है’- स्वामी-प्रसाद मौर्य

Lucknow: स्वामी-प्रसाद मौर्य को जान से मारने की रचना, ‘हाथ, नाक, कान काटने के लिए सुपारी दी जा रही है’- स्वामी-प्रसाद मौर्य

• LAST UPDATED : February 16, 2023

Lucknow: (Samajwadi Party leader Swami Prasad Maurya said that a conspiracy is being hatched to kill me.):समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसकी जानकारी खुद स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी है। उन्होंने बताया कि, उनके नाक, कान हाथ काटने की सुपारी दी जा रही है। जिनके खिलाफ स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की है।

लखनऊ में अपना केस दर्ज कराएंगे- संत राजदूत

स्वामी प्रसाद मौर्य और संत राजदूत के विवाद बढ़ रहे है। विवाद में संत राजदूत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, वह लखनऊ में अपना केस दर्ज कराएंगे। साथ ही संत राजदूत ने कहा कि, वह सीएम योगी से मुलाकात करके स्वामी प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

स्वामी प्रसाद रामचरितमानस को गाली दे रहे हैं- महंत राजू दास

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि, स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन संस्कृति समत और रामचरितमानस के खिलाफ ऐसी आपत्तिजनक बात करके रामचरितमानस को गाली दे रहे हैं। जो कि रामचरितमानस की निंदा करना है। स्वामी प्रसाद मौर्य धर्म को अपमान करने का काम कर रहे है।

महंत राजू दास ने कहा कि, “लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य वहां मौजूद थे, मेरे पहुंचते ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ‘आ गया भगवा आतंकी। पकड़ो और मारो राजू दास को, और कर दो हत्या।“ स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि महंत राजू दास सनातनी समाज में विष घोलने का काम करते हैं। महंत राजू ने कहा कि, वह स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।

मेरी हत्या के लिए दी जा रही सुपारी- स्वामी प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि, ‘एक वर्ग विशेष के लोग मेरी हत्या की सुपारी दे रहे है।‘ आगे उनेहोंने निशाना साधते हुए कहा कि, ‘साधु के भेष में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग साजिश रच रहे हैं। बीजेपी सरकार मेरी हत्या करना चाहती है। इसलिए मेरी सुपारी दी जा रही है।‘ सरकार मौन है। मैंने महिलाओं, दलितों आदिवासियों की बात उठाई। मैने अपनी सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति को पत्र भेजा है। साथ ही मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजा है। बता दें, बुधवार को एक टीवी चैनल की डिबेट के दौरान अयोध्या के महंत राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य व उनके समर्थकों के बीच मारपीट हो गई थी।

यह भी पढ़ें-

Noida News: MBBS छात्रा को अपनी असल पहचान छुपाकर की दोस्ती और बनाया संबंध, अब बना रहा है शादी का दबाव, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox