(Fierce ruckus between drunk women and policemen, incident happened during party at JBR Hotel): लखनऊ (Lucknow) के जेबीआर होटल में होली पार्टी के दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। जिस वजह से जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और आयोजन समिति में शामिल महिलाओं के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो तेजी से हुई वायरल। अब पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
होली के लिए एक इवेंट कंपपनी ने होटल जेबीआर में 250 लोगों की पार्टी के लिये लॉन बुक किया था। जहां लोग होली सेलिब्रेशन के लिए रविवार को पार्टी में पहुचें। वहीं शाम होते ही पार्टी में शामिल कुछ लोगों का आपस में एक दूसरे से विवाद हो गया। वहीं विवाद के बढ़ने के चलते लोगों में मारपीट भी शुरू हो गई। हंगामे की सूचना पर सिंगापुर मॉल चौकी से इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे।
बता दें की पार्टी में आई हुई कई महिलाओं ने उनके साथ छेड़छाड़ होने का आरोप लगाया था। वहीं जब पुलिस मौके पर वहा पहुंची और पार्टी को बंद करवाने लगी तो कई महिलाएं तो पुलिस से भी भिड़ गई। जहां इस बीच दो महिलाओं ने पहले अपने अपको वकील बताया और फिर पत्रकार बताकर पुलिस को अर्दब में लेने का प्रयास किया।
वहीं पुलिस कुछ देर तक चुप रह कर तामाशा देखने के बाद सख्ती से पेश आना शुरू कर दिया। उसके बाद पार्टी तुरन्त हि बंद करा दी। जहां इसके बाद अफरातफरी मच गई और कई लोग वहां से भाग निकले। वहीं अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पार्टी के दौरान शराब परोसने के लिए लाइसेंस लिया गया था या नहीं और पार्टी के आयोजन की सूचना पुलिस को पहले से दी गई थी या नहीं।