Lucknow News
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोनवार को निधन हो गया। सुबह 8:16 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में नेता जी अंतिम सांस ली। बीते कुछ दिनों से मुलायम सिंह की तबियत ज्यादा खराब थी जिसकी वजह से उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। 82 साल की उम्र में नेता जी का निधन हुआ है। वैसे तो तमाम ख्वाहिशें होंगी जो अखिरी समय में नेता जी करना और कहना चाहते होंगे लेकिन उनके निधन के साथ ये सवाल हमेशा के लिए सवाल बन कर रह गया। हालांकि एक ख्वाहिश नेता जी की जरूर थी जो वह करना चाहते थे।
टॉय ट्रेन में सफर करना चाहते थे मुलायम
जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क की सैर टॉय ट्रेन से करना चाहते थे। यह बात उन्होंने जनेश्वर मिश्र पार्क के कर्मचारी से कही थी। नेता जी 15 मई 2022 को जनेश्वर मिश्र पार्क घूमने गए थे। मुलायम सिंह यादव इस दौरान पार्क के अलग अलग हिस्सों में गए थे।
जब टॉय ट्रेन शुरू हो जाएगी तो मैं उसमें बैठूंगा: मुलायम
इसी दौरान मुलायम सिंह यादव ने पार्क में मौजूद बच्चों से बातचीत की थी। उन्होंने बच्चों से पूछा था कि तुम्हें पता है कि जनेश्वर मिश्र पार्क को किसने बनवाया है। तो बच्चों ने सीधा जवाब दिया था कि आपने। यह सुनकर वह बहुत खुश हो गए थे। इसके बाद उन्होंने झूले और पूरे जनेश्वर मिश्र पार्क को निहारने के बाद अंत में वहां पर खड़ी पब्लिक और सुरक्षा गार्डों के बीच यही कहा था कि जल्दी जब टॉय ट्रेन शुरू हो जाएगी तो मैं उसमें बैठूंगा और देखना चाहता हूं। बता दें कि जनेश्वर मिश्र पार्क का निर्माण 2014 में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान ही कराया गया था। इस पार्क को एशिया का सबसे बड़ा पार्क भी कहा जाता है।