होम / Lucknow News: महंगाई की मार के बीच, लखनऊ में अरहर की दाल ने लगाया जबरदस्त तड़का

Lucknow News: महंगाई की मार के बीच, लखनऊ में अरहर की दाल ने लगाया जबरदस्त तड़का

• LAST UPDATED : June 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: आम जनता पर लगातार महंगाई की मार देखने को मिल रही है। बीते एक हफ्तों में अरहर की दाल ने ₹40 की छलांग लगाई। राजधानी लखनऊ की बाजारों में अरहर की दाल ₹150 प्रति किलो की दर से भी ज्यादा दाम पर बिक रही है। जिससे आम आदमी की थाली से दाल का स्वाद गायब होता हुआ नजर आ रहा है। बीते 1 हफ्ते की बात करें तो अरहर की दाल जो 110 से ₹120 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी वही दाल अब मौजूदा समय में 150 ₹ प्रति किलो से भी ज्यादा दाम पर मार्केट में बिक रही है।

RBI ने नहीं किया रेपो रेट में कोई बदलाव 

रिज़र्व बैंक ने अपनी समीक्षा में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका सीधा सा मतलब ये है कि जिन्होंने भी बैंक से लोन ले रखा है, उन्हें अगले तीन महीने तक तो कोई राहत नहीं ही मिलेगी। महंगे पेट्रोल, आसमान छूती खाने- पीने की चीजें और आटा- दाल सब कुछ महँगा है। ऐसे में ईएमआई में भी कोई राहत नहीं मिले तो दुख तो होता ही है।ख़ैर, अमीरों का इस देश में इस तरह के दुख से कोई वास्ता नहीं होता। गरीब किसी ईएमआई के चक्कर में पड़ता नहीं। एक बचा मध्यम वर्ग का आदमी। दुनिया-जहान का बोझ उसी पर पड़ना है। क्योंकि उसने बैंक से लोन भी ले रखा है। उसे मॉल जाने की लत भी लगी है।

Agra News: आगरा में पति की घिनौनी करतूत आई सामने, पत्नी को बदनाम करने के लिए किया ये काम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox