India News (इंडिया न्यूज़) Arun Kumar Chaturvedi, Lucknow Weather: मौसम विभाग के वैज्ञानिक के मुताबिक यूपी में बिपरजॉय के असर से भीषण बारिश का दौर जारी है। बुधवार की रात से ही कई जिलों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। 45 ऐसे जिले हैं, जिन्हें गुरुवार को भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी 4 से 5 दिन साइक्लोन का असर जारी रहेगा। जिसकी वजह से तेज हवाएं चलेंगी। साइक्लोन के असर से लखनऊ, कानपुर ,मैनपुरी के कुछ हिस्सों में बुधवार की देर रात से ही बारिश होना शुरू हो गई है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से बिहार के रास्ते यूपी में करीब तीन दिन पहले मानसून ने एंट्री कर दी। हालांकि अगले 75 घंटे तक बिपरजॉय के आसर से तेज हवाएं और बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि 29 जून तक मानसून के आने की उम्मीद थी, लेकिन अब 26 जून तक यूपी में एंट्री कर सकता है।
इंडिया न्यूज़ संवाददाता अरुण कुमार चतुर्वेदी की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बताया कि बिपरजॉय साइक्लोन यूपी के ऊपर से गुजर चुका है। मगर अभी 3 दिन तक यूपी में बारिश बना रहेगा। बिपरजॉय के असर से लखनऊ कानपुर, मैनपुरी में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है। पूर्वी यूपी के प्रयागराज और वाराणसी में बारिश नहीं हो रही। इसीलिए यहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है। साइक्लोन के असर से मैनपुरी में जोरदार बारिश हुई वहीं कुछ दिन पहले आगरा में भी कुछ ही घंटे में जोरदार बारिश हुई वहीं बुधवार को यूपी के 32 जिलों में छम छम बारिश हुई इटावा, हरदोई, कन्नौज में 10 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
यूपी में बारिश के चलते शहरों के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है लखनऊ में बारिश के बाद 10 डिग्री वही कानपुर में 12 डिग्री तक गिरावट दरजी गई वहां का अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंचा लखनऊ में 28 डिग्री तक दर्ज किया गया ।
देवरिया, गोरखपुर ,महाराजगंज संतकबीर नगर, बांदा बस्ती ,गोंडा कुशीनगर ,फतेहपुर ,जालौन बलरामपुर, झांसी ,कानपुर देहात कानपुर नगर ,औरैया, महोबा ललितपुर, चित्रकूट ,फतेहपुर में तेज बारिश हो सकती है।
रायबरेली, अयोध्या, कौशांबी प्रयागराज ,मिर्जापुर ,मऊ सोनभद्र ,बलिया ,अंबेडकर नगर बहराइच ,श्रावस्ती, इटावा शाहजहांपुर, बरेली ,पीलीभीत लखीमपुर खीरी ,उन्नाव ,सीतापुर इटावा ,में कहीं-कहीं बारिश बूंदाबांदी हो सकती है ।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…