India News (इंडिया न्यूज़),Arun Kumar Chaturvedi, Lucknow: यूपी में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन अब मौसम में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पश्चिमी भाग में ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में 21 जून की रात से ही मानसून सक्रिय हो गया है। वहीं बिपरजॉय तूफान के कारण पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही तो कहीं भारी बारिश शुरू हो गई। बुधवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में बारिश के आसार दिख रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश, तो कहीं भारी बारिश के साथ ही 40 से 50 मीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल रही थी और बारिश भी हुई।
इंडिया न्यूज़ संवाददाता अरुण कुमार चतुर्वेदी की रिपोर्ट के मुताबिक वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिक बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट 40 से 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है। जिसमें आज भी हीट वेव जारी है। मौसम विभाग वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार 22 जून से बारिश होने तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलेंगी।
लखनऊ, राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो रविवार से ही मौसम साफ रहा तेज धूप निकली, लेकिन अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 3 से चार दिन राजधानी के कुछ जगह पर बादलों छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना दिख रही है। अगले 4 दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना दिख रही है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…