उत्तरप्रदेश में बीते दिन भारी बारिश हुई। जिसमें कई फसलों सहित अनाजों का नुकसान हुआ। प्रदेश के महोबा जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। जिसमें एक युवती की मौत हो गई है। महिला का नाम निशा बताया जा रहा है।
तीन दिन से लगातार छाये बादल बीते दिन जमकर बारिश हुई। बीते दिन तेज हवाओं के जोड़दार बारिश हुई। लगातार एक घंटे के बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई काफी नुकसान झेलना पड़ा।
आपको बता दें कि महोबा जिले में तेज कड़कती बिजली गिरने से निशा कुमारी की मौत हो गई। वहीं निशा की उम्र बीस साल बताई जा रही है। निशा अपने खेत में फसल की कटाई कर रही थी। पूरी घटना गहरा गांव की है।
झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया। जलमग्न की स्थिती हो गई। वहीं खेतों में पक रही खड़ी और मढ़ाई करने के लिए रखी गई चना, मटर व गेहूं की फसल बारिश की वजह से भींगकर पूरी तरह बर्बाद हो गई है। बिन बरसात बारिश से किसानों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।