होम / रथयात्रा के दौरान करंट से बड़ा हादसा, बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

रथयात्रा के दौरान करंट से बड़ा हादसा, बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : April 27, 2022

इंडिया न्यूज, चेन्नई।

तंजावुर के एक मंदिर में रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंदिर से निकलने वाली उत्सव के दौरान हुआ। घटना में कई लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है। घटना कालिमेदू में अप्पार मंदिर में हुई। मंदिर से रथयात्रा निकलने के बाद जब इसके मुड़ने की बारी आई तो ऊपर बिछे तारों के जाल की वजह से रथ को आगे नहीं ले जाया जा सका। जैसे ही रथ को पीछे किया गया तो वह हाई-टेंशन तार से टच हो गया।

मेडिकल कॉलेज में हो रहा घायलों का इलाज

घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें तंजावुर के ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सेंट्रल जोन के आईजी वी बालाकृष्णन और एसपी रवली प्रिया घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें रथ को पूरी तरह से जलते देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के दफ्तर की तरफ से इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे में मृत लोगों के लिए 5-5 लाख मुआवजे का एलान किया गया है।

यह भे पढ़ेंः गोरखनाथ मंदिर की पहल के बाद जामा मस्जिद ने भी लाउडस्पीकर की आवाज को कम किया

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox