लखनऊ: देश प्रदेश में मकर संक्रांति का पर्व आज से शुरु हो रहा है. प्रदेश के कई स्थानों पर आज ही संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है तो वही कुछ इलाके में लोग इसे कल मनाएंगे. मकर संक्राति के अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहें है. वही प्रदेश के तमाम राजनेताओं ने भी संक्रांति पर्व के अवसर पर बधाई दी है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं.
समस्त देशवासियों को पावन पर्व 'मकर संक्रांति' की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 14, 2023
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने देश प्रदेश वासियों को संक्रांति की शुभकानाएं दी हैं. पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि “समस्त देशवासियों को पावन पर्व ‘मकर संक्रांति’ की हार्दिक शुभकामनाएं”. इस खास पर्व पर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहें है.
भास्करस्य यथा तेजो मकरस्थस्य वर्धते।
तथैव भवतां तेजो वर्धतामिति कामये।।
मकरसंक्रांन्तिपर्वणः सर्वेभ्यः शुभाशयाः।भगवान सूर्य देव जी की उपासना के पावन पर्व मकर संक्रान्ति और पोंगल की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। #HappyMakarSankranti_2023 pic.twitter.com/LdgM3KsfNz
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 14, 2023
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी मकर संक्राति के पर्व के अवसर पर समस्त देशवासियों और प्रदेश वासियो को बधाई दी है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “भगवान सूर्य देव जी की उपासना के पावन पर्व मकर संक्रान्ति और पोंगल की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”
सूर्य की मकर राशि में प्रवेश के अवसर पर मनाए जाने वाले पर्व संक्रांति के अवसर पर देश भर के लोगों में उत्साह का माहौल है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में संक्राति का पर्व मनाया जा रहा है वही कुछ क्षेत्रों में ये कल भी सेलिब्रेट किया जाएगा. इस अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाई दें रहें है.
ये भी पढ़ें- Joshimath Subsidence: क्या नया जोशीमठ बनाने की तैयारी में है प्रदेश सरकार, क्या है इसके पीछे की सच्चाई?