Manch: डिप्टी सीएम केशव बोले- मेरी मां ने 5 हजार रुपए के लिए गिरवी रख दी थी जमीन, अखिलेश को बताया चुनावी भतीजा

Manch

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को इंडिया न्यूज यूपी/यूके के मंच कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की। केशव मौर्य ने योगी सरकार की नीतियों पर बात की तो सपा-बसपा और कांग्रेस पर तीखे हमले किए।

केशव मौर्य ने कहा, ‘मेरे पिता लंबी बीमारी का शिकार थे। मेरी मां को 5 हजार रुपए के लिए जमीन गिरवी रखना पड़ा था। उस जमीन को छुड़ाने के लिए 5 साल लगे थे। आज 5 लाख रुपए की चिकित्सा व्यवस्था है। डबल इंजन की सरकार इस दर्द को समझती है।’

‘चुनावी पैर छुए जाएं तो गलत है’
केशव मौर्य ने मैनपुरी में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हो रहे उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। केशव मौर्य ने कहा, ‘इस समय एक फोटो चर्चा में है कि अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर छुए। भारतीय परिवार में यही संस्कार है कि परिवार में छोटा बड़े का सम्मान करे। ये बात भी श्रीराम चरित मानस में भी लिखा है। अगर अखिलेश चुनाव से पहले भी छूते तो मैं यही कहता कि संस्कार अच्छा है। वे चाचा-भतीजे हैं। चाचा और भतीजा अलग-अलग पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। हमारा उनके साथ राजनीतिक बैर है। लेकिन बता दूं कि चुनावी सम्मान नहीं होना चाहिए।’

‘भाजपा के लिए मैनपुरी कोई चैलेंज नहीं’
केशव ने कहा, ‘हमारे लिए आजमगढ़, रामपुर चैलेंज था। मैनपुरी कोई चैलेंज नहीं है। अगर होता तो हम वहां डेरा डाल देते। सपा को वोट देने का मतलब कुएं में डाल देना है। भाजपा को वोट देने का मतलब अच्छी कानून व्यवस्था और विकास है। अखिलेश बार-बार कहते हैं नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का चुनाव है। मैं बता दूं कि नेताजी होते तो चुनाव नहीं होता। ये उप चुनाव है। मुलायम सिंह यादव का अंतिम सत्र भाजपा के साथ था।’

‘जनता ने अखिलेश को किया बेरोजगार’
केशव मौर्य ने कहा, ‘2017 से पहले जो सरकार थी, उन्होंने प्रदेश को बर्बाद कर दिया था। इसलिए हमारे ऊपर परफार्मेंस का दबाव था। केंद्र और प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। आज यहां ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने जा रही है। निवेश के लिए विदेशों से लोग आ रहे हैं। पहले देश के लोग नहीं आना चाहते थे। इसका साफ संदेश है कि योगी की अगुवाई में सरकार बेहतर काम कर रही है।’

केशव मौर्य ने कहा, ‘सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है। केशव ने कहा कि अखिलेश बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हैं, लेकिन जनता ने अखिलेश को बेरोजगार कर दिया है। अखिलेश यदि 2012 से लेकर 2017 तक कुछ करके दिखाए होते तो हम न जीतते। उन्हें विपक्ष में रहने का मौका मिला। वे आलोचना कर रहे थे। लेकिन कभी बसपा, कभी कांग्रेस और रालोद से गठबंधन किया, तब भी हमें बहुमत मिला। भविष्य में वे विपक्ष में शायद रहने लायक नहीं रहेंगे।’

‘हमारे पास हर दिल में रहने वाला मोदी जैसा चेहरा’
गुजरात और हिमाचल में जीत का दावा करते हुए केशव मौर्य ने कहा, ‘जिस प्रदेश में भी भाजपा सरकार में आती है तो वहां बार-बार आती है। आज हमारे सामने मोदीजी जैसा चेहरा है। उन्हें देखकर समाज का हर वर्ग यह भाव रखता है कि मोदी तो हमारे हैं। पिछले 15 सालों में जो नहीं हो पाया, वह विकास अब हाे रहा है। यूपी के ग्राम्य विकास विभाग को देख लीजिए, सभी कैटेगरी में नंबर एक पर है। मैं भी गांव से हूं। इसलिए गांव का दर्द समझता हूं। कच्चे मकान में रहने वाला यही चाहता है कि उसका एक घर हो। इसलिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए छत दी है। इसी के साथ बुनियादी सुविधाएं भी दी गई। मनरेगा के तहत 90 दिन का भुगतान भी होगा। सौभाग्य से बिजली, उज्जवला से गैस कनेक्शन, इलाज के लिए कार्ड भी मिलता है।’

केशव बोले- मैं राम और शिव भक्त
केशव मौर्य ने कहा, ‘मैं राम भक्त, शिव भक्त हूं। आज सवा लाख लोग रोज काशी पहुंच रहे हैं। अयोध्या में भी एक लाख लोग रोज आ रहे हैं। केशव मौर्य ने दावा किया कि गुजरात में भाजपा सरकार बन रही है। भाजपा ने गुजरात में विकास किया है। गुजरात में विकास का मॉडल चल रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को गुजरात जाकर विकास देखना चाहिए।’

‘आफताब इंसान नहीं राक्षस है’
लव जिहाद पर बोलते हुए केशव मौर्य ने कहा, ‘इस पर सरकार सख्ती कर रही है। नियम के तहत धर्म परिवर्तन हुआ है तो ठीक वरना कार्रवाई होगी। उन्होंने दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र किया है। केशव मौर्य ने कहा कि श्रद्धा मर्डर केस बहुत ही खतरनाक है। जिसने श्रद्धा को मारा, वह इंसान नहीं राक्षस है। मैं तो उसे राक्षस ही कहूंगा। केशव मौर्य ने कहा कि श्रद्धा ने अपने परिवार की इच्छा के विपरीत जाकर एक राक्षस के साथ रही। यदि परिवार में कोई बड़ा समझाए तो उसकी बात माननी चाहिए। बेटियों को भी सजग रहना चाहिए। ऐसे जघन्य अपराधों को रोकने की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन बेटियों को भी उतना ही सजग रहना चाहिए।’

‘रजिस्ट्रेशन के बाद ही चलेंगे मदरसे’
हाल ही में यूपी में हुए मदरसा सर्वे पर केशव मौर्य ने कहा, ‘रजिस्ट्रेशन के बाद ही मदरसे चलेंगे। अवैध मदरसे संचालित नहीं होंगे। ओवैसी जैसे नेताओं को इस पर बयानबाजी नहीं करना चाहिए। हमने वैध मदरसे बंद नहीं किए हैं। अवैध नहीं चलने चाहिए।’

‘बातचीत से हल होना चाहिए काशी-मथुरा विवाद’
केशव मौर्य ने कहा, ‘भगवान श्रीराम की धरती पर भव्य राम मंदिर बने, यह हमारे संकल्प पत्र में था। यदि बातचीत से रास्ता निकल सकता है तो ज्ञानवापी का मसला भी हल करना चाहिए। यदि मामला कोर्ट से निकले तो वह भी हमें स्वीकार होगी। भगवान कृष्ण जन्मभूमि का भी मामला ऐसा ही है। हम प्रतीक्षा कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- MSME में लड़कियां आगे आ रहीं, 80% लोन उन्हीं के नाम

यह भी पढ़ेंकेन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने मायावती पर बोला बड़ा हमला- मायावती ने पार्टी को बनाया प्रॉपटी

Connect Us Facebook | Twitter

Bhola Nath Sharma

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

3 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

3 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

3 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

3 months ago

Doctors Strike: 8 दिन बाद भी न्याय की मांग गूंज रही, BHU में डॉक्टरों की हड़ताल

India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…

3 months ago