India News (इंडिया न्यूज़), Mann Ki Baat: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात का 101वां संस्करण सुना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के “मन की बात” कार्यक्रम का 101वां संस्करण सुना। आज के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने जल संरक्षण एवं संवर्धन पर विशेष रूप से चर्चा की। हमारी सरकार अमृत सरोवरों के निर्माण के साथ-साथ इस क्षेत्र में विभिन्न जल स्रोतों के संरक्षण हेतु प्रभावी कदम उठा रही है जिसके फलस्वरूप जल उत्सर्जन में 12% से 27% की वृद्धि हुई है।
आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के "मन की बात" कार्यक्रम का 101वां संस्करण सुना।
आज के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने जल संरक्षण एवं संवर्धन पर विशेष रूप से चर्चा की। हमारी सरकार अमृत सरोवरों के निर्माण के साथ-साथ इस… pic.twitter.com/nJisSChp0h
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 28, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर देशभर में लोगों द्वारा सामाजिक सरोकारों से संबंधित अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगो का जिक्र किया जाता है और उनसे बात कर प्रोत्साहित किया जाता है। इससे अन्य लोगों को समाज सेवा के लिए विशिष्ट कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती है।
ये भी पढ़ें:- 75 Rupees Coin: पीएम मोदी ने नए संसद भवन से जारी किया 75 रुपए का नया सिक्का, इन धातुओं से मिलकर बान है सिक्का, जानें