इंडिया न्यूज, मथुरा।
Mathura’s Neha Became Strong Women of Asia : कहते हैं कोई भी बाधा प्रतिभावान को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है। ऐसा ही कर दिखाया है मथुरा के राधाकुंड कस्बा की रहने वाली नेहा शर्मा ने। छोटे से कस्बे से निकली नेहा शर्मा ने गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। पावर लिफ्टिंग उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रिया सिंह ने बताया कि गत दिनों गोवा में आयोजित हुई तीन दिवसीय एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के चार खिलाड़ियों ने इंडिया की तरफ से अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए है।
सब जूनियर महिला वर्ग में राधाकुंड निवासी नेहा शर्मा ने 52 किलो भार वर्ग में अपने तीन राउंड में कुल 222.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में कुल 12 देशों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। नेहा शर्मा को स्ट्रांग वुमेन ऑफ एशिया के खिताब से भी नवाजा गया है। नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ साथ चाचा गिर्राज जोशी, कोच गोविंद सिंह, अमित चौधरी तथा रॉ पावर लिफ्टिंग यूपी की जनरल सेक्रेटरी प्रिया सिंह एवं यूपी पावर लिफ्टिंग के उपाध्यक्ष पहलाद कौशिक को दिया है।
नेहा गोवर्धन के बाबूलाल महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। महाविद्यालय के साथ-साथ कस्बावासियों ने खिलाड़ी का स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जतीपुरा निवासी शंकर कौशिक ने बताया कि नेहा ने इंटनेशनल स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर ब्रजभूमि का नाम रोशन किया है।
(Mathura’s Neha Became Strong Women of Asia)