India News (इंडिया न्यूज),Mayawati News: लोकसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है। केंद्र की सत्ता की चाबी हर बार की तरह उत्तर प्रदेश से होकर जाती है। ऐसे में हर पार्टी एकशन मोड और प्रचार मोड में आने की तैयारी कर रही है। बीजेपी तो चुनावी प्रचार में आ भी चुकी है तो वहीं सपा तैयारी में नज़र आ रही है। दूसरी ओर हर बीते कुछ सालों से चुनाव में हर दांव गलत पड़ने के कारण बसपा यूपी के अलावा अन्य राज्यों पर भी फोकस कर रही है। कोशिश यह है कि लोकसभा चुनाव से पहले जहां यूपी में पार्टी को मजबूती मिल जाए तो वहीं अन्य राज्यों में भी ग्राफ थोड़ा ऊपर चला जाए। इससे पार्टी को बहुत फायदा होगा। बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार अन्य राज्यों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने छह राज्यों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है और सख्त लहजे में कहा कि अपने-अपने राज्य में पार्टी संगठन को मजबूत करो और जो पदाधिकारी काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें हटाओ।
बसपा चीफ ने साफ कहा है कि इन सभी राज्यों दलित वोट बैंक अच्छा खासा है। यदि इन वर्ग का जरा सा भी ध्यान और भरोसा बसपा की तरफ लाया जाए तो इससे पार्टी को बहुत फायदा होगा। मायावती ने भी कहा कि सरकार भले न बन पाए लेकिन अपनी स्थिति बेहतर हो सकती है। दूसरे दलों के साथ आकर मजबूत स्थिति में खड़ी हो सके। इसी को लेकर आगे भी बैठकों का दौर जारी रखने की बात कही जा रही है।
यूपी के साथ ही बसपा इन सभी राज्यों में युवाओं पर फोकस कर रही है। दरअसल बसपा का लक्ष्य पुराने ऐसे कार्यकर्ता जो अब पार्टी को अपना शत-प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर यूथ टीम खड़ी की जाए।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…