मेरठ के रहने वाले दिल्ली पुलिस का सिपाही गोपीचंद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। गोपीचंद थाना सरधना क्षेत्र के गांव पोहल्ली का रहने वाला है। सिपाही के घर नहीं पहुंचने पर परिवार वालों ने काफी छानबीन की। इसके बावजूद भी अभी तक कोइ पता नहीं चल पाया है। वहीं सिपाही की पत्नी रेखा रानी ने थाने में जाकर पुलिस को इस घटना की तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवा दी है। वहीं, बरामदगी की मांग करते हुए परिजनों ने एसएसपी से गुजारिश की है।
परिजनों का बयान
परिजनों का कहना है कि गोपीचंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर वर्तमान में ड्यूटी पर तैनात है। गोपीचंद 13 मार्च को छुट्टी लेकर गांव आया था। और आने वाले 7 अप्रैल तक छुट्टी पर है। बीते 26 मार्च को शाम में गोपीचंद घर पर बिना बताए कहीं चला गया था।
वहीं उसने पत्नी रेखा को फोन पर थोड़ी देर में घर आने को कहा था। देर रात तक जब गोपीचंद घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने कई जगहों पर गोपीचंद के बारे में पुछा। वहीं उसका फोन भी बंद आ रहा है। परिजनों ने दिल्ली व सरधना थाना में गुमशुदुगी का मामला दर्ज करा दिया है।