लखनऊ: प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. आलम ये है कि सुबह से शाम तक सूरज के दर्शन नही हो रहें है, कोहरे की चादर दिन भर ढकी रह रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई दिनों से सूर्य भगवान के दर्शन नही हुए हैं. गली चौराहों पर अलाव की भी ताकत इस ठंड में कम होती नजर आ रही है.
इस बीच मौसम विभाग मे अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आने वाले दिनो स्थिति यही बनी रहने वाली है. वही आगामी दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में ठंड का सितम और बढ़ सकता है. गांव से लेकर शहर तक लोग ठंड से ठिठुर रहें हैं. लोगो का जीवन पूरी तरीके से प्रभावित है.
Uttar Pradesh | A layer of dense fog continues to engulf Varanasi, with the minimum temperature being 8 degrees Celsius as per the IMD. pic.twitter.com/ITfdYtSwJe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2023
घने कोहरे के कारण और भीषण शीतलहर के कारण ट्रेनो की रफ्तार थम सी गई है. कई ट्रेने घंटो लेट चल रही है. ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना करना पड़ रहा है. वही यात्री स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में ठंड से ठिठुर रहें है. आपको बता दें कि रेलवे ने दर्जन भर ट्रेनों की सूची जारी की थी जिससे लोगो को थोड़ी सहूलियत हुई थी.
सड़को पर कम दृश्यता के कारण लोगों को गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत हो रही है. सड़को पर दिन में भी हेडलैंप जलाकर गाड़िया चलानी पर रही है. हाईवे समेत अन्य सड़को पर भी गाड़ियो को रफ्तार नही मिल पा रही है. ऐसे में अपने गंतव्य तक जाने में लोगो का काफी विलंब हो रहा है.
ये भी पढ़ें- AZAM KHAN UP NEWS: कोर्ट पहुंचते ही सपा नेता आज़म खान का दिखा दर्द कहा – ” मै गरीब आदमी हूँ “