होम / देश के विश्व गुरु बनने पर दुनिया से समाप्त होगी अशांति : मोहन भागवत

देश के विश्व गुरु बनने पर दुनिया से समाप्त होगी अशांति : मोहन भागवत

• LAST UPDATED : June 15, 2022

इंडिया न्यूज, Muzaffarnagar news: देश को आगे बढ़ाने के लिए सभी को आगे आकर सहयोग करना होगा, तभी देश विश्व गुरु बनेगा। हमारा देश विश्व गुरु बनेगा तो दुनिया में फैली अशांति की स्थिति समाप्त हो जाएगी। यह बात आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुजफ्फरनगर के खतौली में आयोजित कार्यक्रम में कही।

कमाने वाले से ज्यादा बांटने वाला होता बड़ा

आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि पवित्र मनुष्य ही बुद्धि के पार जा सकता है। सत्य कठोर होता है, सत्य का आचरण करना चाहिए। कमाने वाले से ज्यादा बांटने वाला बड़ा होता है। एक जमाना था जब मंदिरों में धर्म के अलावा रोजगार कला और शिक्षा भी संचालित होती थी। विदेशियों ने सबसे पहले हमारी इसी शक्ति को खत्म किया।

मोहन भागवत और स्वामी चिदानंद पहुंचे कृषि विवि

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में पहुंचे। यहां जल संरक्षण के संबंध में आयोजित संगोष्ठी मुद्दे, चुनौतियां एवं समाधान में वे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित किया। संगोष्ठी की अध्यक्षतापरमार्थ निकेतन के संस्थापक स्वामी चिदानंद ने किया।

यह भी पढ़ेंः आने वाला है यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जाने क्या है अपडेट, कहां और कैसे देखें परिणाम

सुरक्षा के पुख्ता रहें इंतजाम

एसएसपी अभिषेक यादव ने आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय पुलिस व मेरठ की पुलिस को लगाया। कार्यक्रम में जाने वाले लोगों को अनुमति पास जारी किए गए। एसपी यातायात कुलदीप सिंह को यातायात व सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को सौंपी गई। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

यह भी पढ़ेंः आठ बेजुबानों को तड़पता छोड़ नैनीताल में छुट्टी मना रहा परिवार, वीडियो वायरल

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox