इंडिया न्यूज, पणजी (Goa Congress Crisis)। गोवा में कांग्रेस को संकट से उबारने का जिम्मा पार्टी हाईकमान ने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को सौंपा है। कहा जा रहा है कि पार्टी विधायक माइकल लोबो सहित उसके पांच विधायक गायब हैं। लापता विधायकों के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं। इस बीच कांग्रेस ने माइकल लोबो को गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) के पद से हटा दिया है। पार्टी ने उन पर और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पर भाजपा के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि लोबो और कामत के अलावा पार्टी के तीन अन्य विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
जीपीसीसी अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि हमने सीएलपी की तत्काल बैठक बुलाई थी। इसमें कांग्रेस के पांच विधायक मौजूद थे जहां सीएलपी नेता को बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया है। नए सीएलपी नेता की नियुक्ति आज सुबह तक कर दी जाएगी और इसे स्पीकर को बता दिया जाएगा। कांग्रेस गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से सत्ता का लुत्फ उठाने वाले लोग आज लालची हो गए हैं। मैं माइकल लोबो और दिगंबर कामत से बहुत निराश हूं। राजनीति में आपको सिद्धांतों के लिए लड़ना होता है न कि सत्ता के लिए। राव ने कहा कि पार्टी के पांच विधायक लोबो, कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डेलियाला लोबो से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
यह भी पढ़ेंः शिंदे सरकार के भविष्य पर फैसला आज, 16 विधायकों की अयोग्यता पर होगा सुप्रीम फैसला