होम / Mulayam Singh Yadav: ‘अखिलेश हूबहू नेता जी दिख रहे’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

Mulayam Singh Yadav: ‘अखिलेश हूबहू नेता जी दिख रहे’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

• LAST UPDATED : October 13, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, इटावा: सपा संरक्षक मुलायम सिंह के निधन के बाद अखिलेश यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। मुलायम यादव का बनाया गया कुनबा अखिलेश यादव के अंदर उनकी तस्वीर देख रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें अखिलेश यादव नेता जी की तरह नजर आ रहे हैं। चेहरे से तो अखिलेश यादव नेता जी की दिखाई पड़ रहे हैं। लेकिन उनकी सोंच और राजनीति करने के तरीके को अखिलेश कितना अपना पाएंगे यह तो आने वाला समय बताएगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नजर आए अखिलेश यादव
सपा संरक्षक के अंतिम संस्कार के बाद भी यह सिलसिला जारी है। इसी बीच सैफई से निकलकर एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने चाचा रामगोपाल के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देखकर लोग प्रतिक्रिया स्वरूप कह रहे हैं ऐसा लग रहा है कि नेताजी खुद बैठे हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही फोटो
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भी ट्विटर पर फोटो साझा की है। जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। इनमें से एक ने लिखा पहली नजर में देखने पर कोई भी भ्रमित हो सकता है। अखिलेश यादव हुबहू, नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमूर्ति की तरह लग रहे हैं। वहीं एक यूजर ने शायराना अंदाज में लिखा, कल जो थे मुलायम, वही आज अखिलेश हैं, आज जो अखिलेश हैं, कल वही फिर मुलायम होंगे..!!

अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को दिया था बड़ा संदेश
अखिलेश यादव ने अंत्येष्टि स्थल से पार्टी कार्यकर्ताओं को एक बड़ा सन्देश भी दिया। पिता को मुखाग्नि देने के बाद शोकाकुल कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच अखिलेश यादव जाकर बैठ गए। उनके साथ आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और धर्मेंद्र यादव भी थे। वे उसी भूमिका में नजर आए जैसे कभी मुलायम सिंह यादव, आजम खान और शिवपाल यादव नजर आते थे। संदेश साफ़ था कि नेताजी के जाने के बाद अब पार्टी का वर्तमान और भविष्य वही हैं।

यह भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav: नेता जी के जाने के बाद सपा के सामने बड़ी चुनौती, कौन संभालेगा पार्टी और परिवार – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox