इंडिया न्यूज यूपी/यूके, प्रयागराज: सपा संरक्षक स्व.मुलायम सिंह यादव की अस्थियां बुधवार को संगमनगरी में विसर्जित की गईं। एक दिन पहले हरिद्वार में नेता जी की अस्थियों को विसर्जित किया गया था। इस दौरान पूरा सपा परिवार मौजूद रहा। साथ ही समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली है। अखिलेश यादव ने पूरे विधि- विधान के साथ नेता जी की अस्थियों को विसर्जित किया।
अखिलेश यादव का कार्यक्रम
सपा प्रमुख और उनके बेटे अखिलेश यादव अपने पिता की अस्थियां पूरे विधि-विधान से विसर्जित किया। इस दौरान सपापरिवार समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार को अखिलेश यादव निजी वायुयान द्वारा सैफई से प्रयागराज गए। अखिलेश सुबह 11 बजे सैफई हवाई पट्टी से अस्थि विसर्जन के लिए रवाना हुए। तकरीबन 40 मिनट की यात्रा के बाद वह करीब 11. 40 पर प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचे। यादव परिवार के अन्य लोग भी उनके साथ में थे। अखिलेश सड़क मार्ग द्वारा संगम तट पहुंचे।
त्रिवेणी संगम में अस्थियों को किया गया प्रवाहित
वीवीआईपी घाट पर अस्थि के विसर्जन से पहले विधि विधान से पूजा को लेकर तैयारी पूरी हो गई हैं। दोपहर करीब 12 संगम के त्रिवेशी घाट पर अखिलेश यादव अस्थि लेकर पहुंचें। त्रिवेणी संगम की धारा में मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को विसर्जित कर सैफई के लिए रवाना हो जाएंगे।