होम / Mulayam Singh Yadav: विरोधी दलों को बेहद पसंद थे नेता जी, पीएम मोदी के लिए कही थी बड़ी बात

Mulayam Singh Yadav: विरोधी दलों को बेहद पसंद थे नेता जी, पीएम मोदी के लिए कही थी बड़ी बात

• LAST UPDATED : October 10, 2022

Mulayam Singh Yadav

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोनवार को निधन हो गया। सुबह 8:16 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में नेता जी अंतिम सांस ली। बीते कुछ दिनों से मुलायम सिंह की तबियत ज्यादा खराब थी जिसकी वजह से उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। 82 साल की उम्र में नेता जी का निधन हुआ है। नेता जी की खास बात यह थी कि उनको चाहने वालों की कोई सीमा नहीं थी। विरोध दल हो य फिर कोई भी नेता हो उनका जिक्र सबकी जुबान पर रहता था और हर कोई उनको पसंद करता था। इसी से जुड़ा एक किस्सा काफी चर्चाओं में रहा है।

मुलायम ने संसद में पीएम मोदी को दिया था आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उनका एक भाषण काफी चर्चा में रहा था। मुलायम सिंह का स्वभाव ही कुछ ऐसा था कि उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले संसद में अपने भाषण में नरेंद्र मोदी को फिर से चुने जाने का आशीर्वाद तक दे दिया था। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि हमारी कामना है कि जितने सांसद अभी हैं, वो सभी दोबारा जीतकर आएं।

मुलायम सिंह के बयान पर पीएम मोदी मुस्कुराए
वहीं मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर पीएम मोदी सदन में मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने अपने भाषण में आगे कहा था कि मैं प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी आपने सभी से मिलजुल कर काम किया और सभी का काम किया है। यह सही है कि हम जब-जब मिले, मैंने किसी काम के लिए आपको कहा, तो आपने उस काम के लिए तुरंत आदेश दिया। इसलिए मैं आपका भी आदर करता हूं, सम्मान करता हूं।

पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे मुलायम
इसके साथ ही उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री का सभी को साथ लेकर चलने की भी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया। सबको साथ लेकर चलना बहुत ही कठिन काम है। फिर भी आपने सभी को साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास किया। मैं चाहता हूं और मेरी कामना है कि प्रधानमंत्री जी, आप फिर प्रधानमंत्री बनें।

Mulayam Singh Yadav Death: सैफई में मंदिर के पीछे होगा नेता जी के शव का अंतिम संस्कार, जानें पूरी अपडेट – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox