इंडिया न्यूज, कानपुर।
Murdered Professor’s Body Found : पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने वाले प्रोफेसर की भी लाश पुलिस को मिल गई है। प्रोफेसर नौ दिन से हत्या करने के बाद गायब थे और डॉ सुशील का शव नौवें दिन गंगा नदी से बरामद किया गया। (Murdered Professor’s Body Found)
बंगाली घाट और जाजमऊ पुल के बीच कम पानी वाली जगह पर शव फंसा मिला। मृतक की जेब से बरामद आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मोबाइल फोन, कार और घर की चाबियां से पहचान हुई। असल में कोरोना के कारण मानसिक दबाव में आए प्रोफेसर ने पत्नी, बेटी और बेटी की हत्या कर दी थी और इसके बाद वह गायब हो गए थे।
तीन दिसंबर 2021 को रामा मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुशील ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर स्थित दिव्यांस होम्स अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट में अपनी शिक्षिका पत्नी चंद्रप्रभा, बेटे शिखर और बेटी खुशी की हत्या कर दी थी और हत्या से पहले तीनों को कुछ तरल पदार्थ देकर बेहोश कर दिया गया था। (Murdered Professor’s Body Found)
चंद्रप्रभा को बाद में हथौड़े से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि बेटी और बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वहीं तीन लोगों की हत्या करने के बाद डॉक्टर घर से भाग गया। वहीं जब शाम 5:32 बजे उसने अपने छोटे भाई डॉ सुनील के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा।
घटनास्थल से मिली डायरी में लिखे आत्महत्या नोट में डॉक्टर ने डिप्रेशन में आकर तीनों की हत्या करना कबूल किया था और उसमें उन्होंने लिखा था कि वह भी सुसाइड करने जा रहे हैं। पुलिस की पांच टीमें लगातार आरोपी डॉक्टर की तलाश कर रही थीं और रविवार को उनका शव गंगा बैराज के अटल घाट पर मिला। (Murdered Professor’s Body Found)
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को वहां जाते हुए देखा गया और उसमें उनके लौटने की फुटेज नहीं मिली और इस कारण पुलिस आरोपी के गंगा में कूदने की आशंका जता रही थी। यही वजह है कि नदी में फतेहपुर तक तलाश की जा रही थी। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि शव कई दिन पुराना है और संभवत आरोपी डॉक्टर ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद ही गंगा में कूद कर आत्महत्या कर ली और पोस्टमार्टम के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
(Murdered Professor’s Body Found)