Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में आरएलडी द्वारा दो दिन पूर्व बुढ़ाना ब्लॉक में रखी गई पंचायत (RLD Panchayat) में एक वक्ता ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Union Minister Sanjeev Balyan) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उन्होंने जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा पुलिस प्रशासन को अलग हटाने की बात कहते हुए बलकटी से टुकड़े टुकड़े करने की बात कही। बता दें की मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को बुढ़ाना तहसील परिसर में राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में बुढाना ब्लॉक प्रमुख कार्यालय पर एक महापंचायत का आयोजन किया गया था।
बता दें कि इस महापंचायत में राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं के साथ ही समाजवादी पार्टी के भी नेता मौजूद थे। जिन्होंने 7 दिन पूर्व बुढ़ाना ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पाल्लो देवी के कार्यालय का ताला तोड़ने के प्रकरण में बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर महापंचायत का आयोजन किया था। इस महापंचायत के दौरान एक वक्ता मोनु मलिक द्वारा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को स्टार्टर चोर कहा गया था। वहीं उन्होंने बीजेपी के एक पूर्व विधायक उमेश मलिक व केंद्रीय मंत्री पर टिप्पणी करते हुए पुलिस प्रशासन को अलग हटने की बात कहते हुए दोनों को बलकटी से काटने की बात तक कह दी थी।
बुढ़ाना विधानसभा से पूर्व विधायक उमेश मलिक ने पंचायत में अपने ऊपर किए गए कटाक्ष पर कहा कि हमने आज तक इतने आंदोलन किए हैं, लेकिन कभी भी किसी पर इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं किया है लेकिन इस पंचायत में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर जिस तरह से अपशब्द का प्रयोग किया गया ।वहीं हम लोगों को बलकटी से टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही जा रही है। मलिक ने कहा कि ये निंदनीय है और इसको लेकर हम अधिकारियों से बात भी करेंगे।