लखनऊ: स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती आज है. देश भर में लोग स्वामी विवेकानंद को याद कर रहें है. वही उनको याद कर उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प ले रहें हैं. देश के विभिन्न स्थानों पर उनकी जन्म जयंती को लेकर कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहें है.
इस बीच देश के तमाम राजनेताओं ने उनको याद किया है साथ ही उनके जन्म जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. इसी के साथ उन्हें याद किया है. बीजेपी सरकार ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के तौर पर मनाती है.
ये भी पढ़ें- Joshimath Sinking : जोशीमठ में जमीन पर भू-धंसाव और आसमान से ओले की बारिश, “न घर के न घाट के” हो गए है लोग
स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए सीएम योगी ने उनके जन्म जयंती की शुभकामनाएं दी है वही स्वामी जी को याद करते हुए उन्हें नमन भी किया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “‘गर्व से कहो- हम हिंदू हैं.’सनातन संस्कृति व भारतीय अध्यात्म परंपरा को वैश्विक क्षितिज पर पुनर्स्थापित करने वाले महान संन्यासी, युवाओं के आदर्श, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. सभी युवा साथियों को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं!”
सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने स्वामी विवेकानंद की जयंती की शुभकामनाएं दी है. पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सबसे बड़ी श्रद्धांजलि ये होगी कि सब अपने ‘विवेक’ का सक्रिय-सदुपयोग करें. विवेक की निष्क्रियता समाज को जड़ कर देती है, जिससे समाज नकारात्मकता, संकीर्णता, हिंसक मनोवृति और राजनीतिक स्वार्थ के छल-कपट का शिकार होकर कुंठित हो जाता है. भावपूर्ण नमन!”
सूबे के सीएम केशव मौर्य ने युवा दिवस की लोगों को शुभकामनाएं दी है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ” राष्ट्रीय युवा दिवस पर विश्व में भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद को सादर नमन. वे हर इंसान को शक्ति सम्पन्न, विश्व के हर कण को शक्ति का असीम स्रोत मानते थे. उनका जीवन और आदर्श हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा”.
गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद की जन्मजयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है, वही इस विशेष अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों नें तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है.
ये भी पढ़ें- Lucknow: राजधानी में 10 फरवरी धारा 144 लागू, इस कारण प्रशासन ने लिया फैसला
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…