लखनऊ: नेपाल मे सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. आज तड़के सुबह येति एयरलाइंस का विमान 9N ANC ATR72 अज्ञात कारणो से क्रैश हो गया. इसमें क्रू मेंबर समेत 72 लोग सवार थे. सवारों में 4 नागरिक यूपी के गाजिपुर जनपद के थे. सभी की मौत हो गई है.
खबर लिखे जाने तक 68 लोगों के मरने की पुष्टी की जा चुकी है. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन जा रहा है. ये हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक सामने नही आई है. ये विमान नेपाल की राजधानी से 68 यात्रियों को लेकर पोखरा जा रहा था. लैंडिंग से ठीक 10 सेकेंड पहले ये विमान हवा में ही क्रैश हो गया.
इस भीषण विमान हादसे में यूपी के गाजिपुर जनपद के 4 लोग सवार थे. चारों लोगों की मौत हो गई है. नेपाल विमान हादसे में मरने वाले चार भारतीय गाजीपुर के रहने वाले हैं. वे हैं विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा. उनके परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास जारी है. इसकी जानकारी जनपद के सीएओ बलराम ने दी.
Uttar Pradesh | Four Indians who died in Nepal plane crash are from Ghazipur. They are Vishal Sharma, Sonu Jaiswal, Anil Rajbhar and Abhishek Kushwaha. Efforts are underway to provide all possible help to their families: Balaram, CO Ghazipur pic.twitter.com/OgEIhFuPJD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2023
इस विमान हादसे को लेकर सीएम योगी ने दुःख जताया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “नेपाल में हुई विमान दुर्घटना अत्यंत दुःखद है.इसमें भारतीय नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.उत्तर प्रदेश के काल-कवलित हुए लोगों के पार्थिव शरीर को राज्य में लाने की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को विदेश मंत्रालय से समन्वय करने हेतु निर्देश दिए गए हैं”.