लखनऊ: नेपाल मे सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. आज तड़के सुबह येति एयरलाइंस का विमान 9N ANC ATR72 अज्ञात कारणो से क्रैश हो गया. इसमें क्रू मेंबर समेत 72 लोग सवार थे. अधिकारियों का कहना है जिस हिसाब का हादसा हुआ है उसमे कम संभावना है कि कोई भी बचा हो.
खबर लिखे जाने तक 68 लोगों के मरने की पुष्टी की जा चुकी है. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन जा रहा है. ये हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक सामने नही आई है. ये विमान नेपाल की राजधानी से 68 यात्रियों को लेकर पोखरा जा रहा था. लैंडिंग से ठीक 10 सेकेंड पहले ये विमान हवा में ही क्रैश हो गया.
Nepal Aircraft crash | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath expresses condolences over the tragic aircraft crash in Nepal that left 68 people dead so far. pic.twitter.com/fAuLZWzNxg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2023
सीएम योगी ने इस हादसे पर दुःख जताया है. सीएम ने परिवारजनो के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. वही विमान में यूपी के भी लोगों के सवार होने की खबर सामने आई है जिसके लेकर सीएम योगी न अधिकारियों को निर्देशित किया है मृतकों के शव को सम्मान पूर्वक लाया जाए. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “नेपाल में हुई विमान दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. इसमें भारतीय नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.उत्तर प्रदेश के काल-कवलित हुए लोगों के पार्थिव शरीर को राज्य में लाने की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को विदेश मंत्रालय से समन्वय करने हेतु निर्देश दिए गए हैं”.
Pained by the tragic air crash in Nepal in which precious lives have been lost, including Indian nationals. In this hour of grief, my thoughts and prayers are with the bereaved families. @cmprachanda @PM_nepal_
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2023
नेपाल में हुए भयानक विमान हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कीमती जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं”.
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार विमान में सवार 72 लोगों में से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, 2 कोरियाई, 1 ऑस्ट्रेलियाई, 1 अर्जेंटीना, 1 आयरिश और 1 फ्रांसीसी यात्री थे. पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना के मद्देनजर नेपाल सरकार ने कल एक दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- School Closed : कड़ाके की ठंड के कारण इन जिलों में बंद हुए स्कूल, राजधानी मे बदला समय