India News(इंडिया न्यूज़), New Parliament News: देश को आज एक नया संसद भवन मिल गया। पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से और पूजा-पाठ के साथ इसका शुभारंभ किया और सेंगोल को पूजा-अर्चना के बाद स्पीकर की कुर्सी के सामने स्थापित किया। इस नए भवन में लोकसभा की 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है की गई है। नई संसद को लेकर देश में राजनीति भी खूब हुई। तमाम विपक्ष सरकार पर हावी रहा और लगभग पूरे विपक्ष ने नई संसद के उद्घाटन के मौके से किनारा कर लिया है। इसी कड़ी समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब सेंगोल पर टिप्पणी की है। मौर्य ने कहा कि सेंगोल की स्थापना पूजन में सिर्फ दक्षिण पंथी ब्राह्मण को बुलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना चाहिए था।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “सेंगोल राजदंड की स्थापना पूजन में केवल दक्षिण के कट्टरपंथी ब्राह्मण गुरुओं को बुलाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा सरकार का यदि पंथनिरपेक्ष, संप्रभु-राष्ट्र भारत में विश्वास होता तो देश के सभी धर्म गुरुओं यथा बौद्ध धर्माचार्य (भिक्षुगण), जैन आचार्य (ऋषि), गुरु ग्रंथी साहब, मुस्लिम धर्मगुरु (मौलाना), ईसाई धर्मगुरु (पादरी) आदि सभी को आमंत्रित किया जाना चाहिए था। ऐसा न कर भाजपा अपनी दूषित मानसिकता और घृणित सोच को दर्शाया है। यद्यपि कि भाजपा सरकार सेंगोल राजदंड की स्थापना कर राजतंत्र के रास्ते पर जा रही है अपितु दक्षिण के ब्राह्मण धर्मगुरुओं को बुलाकर ब्राह्मणवाद को भी स्थापित करने का कुत्सित प्रयास कर रही है। बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव भी कह सेंगोल पर कह चुके हैं कि सेंगोल सत्ता हस्तांतरित का प्रतीक। बीजेपी की जल्द जाएगी सत्ता।
इससे पहले PM मोदी ने संसद भवन के उद्घाटन के बाद कहा कि “जैसे ही भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन हुआ है, हमारे दिल और दिमाग गर्व और आशा से भर गए हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल बने। यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाए।”
New Parliament: नए संसद भवन के उद्घाटन पर सीएम योगी ने किया ट्वीट, जानें क्या कहा?