इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
NIA Arrested Al Qaeda Terrorist in Lucknow: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है। लेकिन मतदान से ठीक पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में IED ब्लास्ट की साजिश रच रहे आतंकी संगठन अल कायदा (Al-Qaeda) के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी मंगलवार को NIA के एक अधिकारी ने देते हुए बताया है कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम तौहीद अहमद शाह है, जो कि जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के बड़गाम जिले का रहने वाला है और इसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया है।
NIA अधिकारी ने आगे बताया है कि तौहीद पर आरोप है कि वो लखनऊ में बड़े विस्फोट की साजिश रच रहा था और इसके लिए वो राज्य में आतंकियों की भर्ती भी कर रहा था। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने पिछले साल जुलाई में गोमतीनगर पुलिस स्टेशन में आरोपी तौहीद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। तौहीद आतंकी संगठन अल कायदा की विंग अंसार गजवातुल हिंद (AGH) के लिए भर्ती भी कर रहा था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पहले भी इस मामले में 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। NIA के अधिकारी ने बताया कि तौहीद AGH के नाम पर भर्ती करने और आतंकी घटना की साजिश रचने के इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। तौहीद ही उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले के लिए हथियार और विस्फोटक उपलब्ध करा रहा था। इस मामले में जांच जारी है।