इंडिया न्यूज, Nepal accident news : नेपाल के रूपनदेही जिले के भैरहवां-परासी मार्ग पर यात्रियों से भरी बस रोहिणी नदी में गिर गई। हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। हादसे में नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 23 अन्य घायल हो गए। घायलों को भैरहवां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
रविवार सुबह जनकपुर से भैरहवां की तरफ आ रही बस रोहिणी पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में इलाज के दौरान नौ यात्रियों ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः कमजोरों के प्रति संवेदना से बढ़ेगी समरसता, मगहर में बोले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
रूपनदेही यातायात पुलिस प्रमुख केशव केसी ने बताया कि बस में बैठे नौ यात्रियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायलों का भैरहवा के भीम अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा है। चालक को झपकी आने से हादसे का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी पहुंचे, राज्यपाल ने किया स्वागत