India News (इंडिया न्यूज़),Noida News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में हिमसागर अपार्टमेंट सोसाइटी फिलहाल चर्चाओं में हैं। यहां के सोसाइटी का नोटिस बोर्ड खूब सुर्खियों में है। दरअसल, यहां लोगों के लिए एक फरमान जारी किया गया है और वो फरमान है लोगों के पहनावे को लेकर। बता दें कि सोसायटी के लोगों के लुंगी और नाइटी पहन कर सोसाइटी में टहलने पर आरडब्ल्यूए ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
दरअसल ग्रेटर नोएडा के फाई 2 पॉकेट 4 हिमसागर अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए ने यह आदेश जारी किया है। हालांकि, इस फरमान के बाद से सोसाइटी में काफी विरोध देखा गया। आदेशों का पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पीके कालरा का कहना है कि शिकायतें आ रही थी कि लोग घर के अंदर पहनने वाले कपड़ों में ही बाहर घूमने लगते हैं। इसे बाहर गलत माहौल बनता है। निवासियों से अनुरोध किया गया है। लोगों के ऊपर जबरिया इसे थोपा नहीं गया है।
इस सोसाइटी में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन से रिटायर्ड और सेवारत लोग रहते हैं। आरडब्लूए के अधिकारियों की ओर से कहा गया कि सभी से अपेक्षा की जाती है कि बाहर टहलते समय आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान रखा जाए। ऐसे में सभी से अनुरोध है कि लुंगी और नाइटी, जो कि घर का पहनावा है उसे पहनकर बाहर घूमने न निकलें। सोसायटी के पदाधिकारियों का यो भी कहना है कि बहुत सी महिलाओं की लगातार इस मामले में शिकायतें आ रही थी जिसके बाद ही यह कदम उठाया गया है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…