होम / Noida News: MBBS छात्रा को अपनी असल पहचान छुपाकर की दोस्ती और बनाया संबंध, अब बना रहा है शादी का दबाव, जानें पूरा मामला

Noida News: MBBS छात्रा को अपनी असल पहचान छुपाकर की दोस्ती और बनाया संबंध, अब बना रहा है शादी का दबाव, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : February 16, 2023

Noida News: (Threatened to make obscene photo of MBBS student viral in Noida’s Dankaur police station area): नोएडा के दनकौर थानाक्षेत्र में MBBS की छात्रा की अश्लील तस्वीर को वायरल करने की धमकी दी जाने और उसको धर्मांतरण कर शादी का दबाव डालने का मामला सामने आया है।

ये है पूरा मामला

नोएडा के दनकौर थानाक्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि, थानाक्षेत्र के विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की एक छात्रा जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है वो फेसबुक पर एक आरोपी के संपर्क में आई थी।

व्हाट्सएप पर कई महिने हुई बातचीत

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, चार महिने तक दोनों की व्हाट्सएप पर बातचीत होती रही और जनवरी 2022 को छात्रा की पहली बार आरोपी अखलाक शेख से मुलाकात हुई। पुलिस के अनुसार, उस वक्त अखलाक ने अपनी नाम छुपा कर दुसरे समुदाय का नाम रखा था।

पीड़ित छात्रा का आरोप है कि, मुलाकात के बाद आरोपी अखलाक छात्रा को अपने दिल्ली के दोस्त के घर ले गया था। जहां आरोपी ने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने उस दौरान आपत्तिजनक हालत में छात्रा की तस्वीर भी ले लीं।

पीड़िता को पता चली युवक की सच्चाई

थाना प्रभारी को पीड़िता ने बताया कि, इसी दौरान छात्रा को पता चला कि, अखलाक दुसरे संप्रदाय का है और शादीशुदा भी है। जिसके बाद छात्रा ने उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार छात्रा आरोप है कि, अखलाक ने उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा और साथ ही उसपर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव भी बनाया।

आरोपी ने की पीड़िता के साथ छेड़छाड़       

शिकायतकर्ता का आरोप है कि, जब छात्रा ने उसको मना किया तब आरोपी 26 जनवरी को अपने पिता के साथ उसके कॉलेज पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ की। और उसके साथ मारपीट भी की। थाना प्रभारी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर युवक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें-

Lucknow: स्वामी-प्रसाद मौर्य को जान से मारने की रचना, ‘हाथ, नाक, कान काटने के लिए सुपारी दी जा रही है’- स्वामी-प्रसाद मौर्य

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox