बता दें कि पॉड टैक्सी सर्विस शुरू होने के बाद यात्री को इसमें सफर करने के लिए 10 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से इसका किराया देना होगा। यह टैक्सी 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी। भविष्य में यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्पीड की गति आगे निर्धारित होगी। लोगों की सुरक्षा के तमाम उपकरण मौजूद रहेंगे।
दरअसल पॉड टैक्सी जेवर एयरपोर्ट को फिल्म सिटी से कनेक्ट करेगी। कहा जा रहा है कि हर दिन लगभग 37 हजार लोग पॉड टैक्सियों के माध्यम से अपनी यात्रा कर सकेंगे। शीशे के केबिन के बाहर का लुफ्त भी यात्री आराम से देख पाएंगे। बीच में कई जगह यात्रियों के लिए सेल्फी पॉइंट भी दिए जाएंगे। यहां बन रहे हैंडीक्राफ्ट पार्क, टॉय पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क में लोगों को फायदा मिलेगा।
पॉड टैक्सी एक तरह से इलेक्ट्रिक कार की तरह होती है जो बिना ड्राइवर के चलती है। एक तरह से कहें तो ये छोटी कार है जो ऑटोमैटिक चलती है और एक स्थान से दूसरे स्थान तक लोगों को बहुत तेज गति से ले जा सकती है। एक बार में पॉड टैक्सी में तकरीबन 8 यात्री बैठ सकते हैं और 13 खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं। 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली इस टैक्सी को सोलर एनर्जी से भी चलाया जा सकता है। इन्हें जमीन से ज्यादा से ज्यादा 5-10 मीटर की ऊंचाई पर ही चलाया जाता है।