इंडिया न्यूज, शामली।
Omprakash Rajbhar Attacked BJP : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला। शामली के निकट थानाभवन में स्थित वंदना गार्डन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के रहने वाले योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए। (Omprakash Rajbhar Attacked BJP)
वहीं केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर सरकार बनाई गई और उन्हें सीएम नहीं बनाया। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस बार सपा के साथ उनकी पार्टी का भी गठबंधन हुआ है और यह गठबंधन भारी मतों से उत्तर प्रदेश में विजयी होगा और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा।
राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में वो बीजेपी को एक भी सीट नहीं जीतने देंगे। उनकी पार्टी गठबंधन के साथ पूर्वांचल में 150 सीटों से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने बीजेपी पर भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का आरोप लगाया। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी पार्टी नफरत की राजनीति करती है, मंदिरों से किसी का भाला नहीं होने वाला है। उसने कोई विकास नहीं किया है। (Omprakash Rajbhar Attacked BJP)
उन्होंने कहा कि वो नफरत की राजनीतिक को खत्म करने प्रदेश में सपा के साथ सरकार बनाएंगे और प्रदेश में गुंडाराज खत्म करेंगे। ओमप्रकाश राजभर प्रदेश में बीजेपी सरकार में मंत्री पद संभाल चुके है। बगावती तेवर दिखाते हुए उन्होंने बीजेपी को छोड़ दिया था। अब इस बार आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उनकी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है। ऐसे में प्रदेश की चुनावी राजनीति गर्म होने के साथ वे नए-नए बयान दे रहे हैं।
(Omprakash Rajbhar Attacked BJP)