On Holi Click Photo: आज देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है और इस त्योहार की खासियत है इसके रंग और गुलाल। होली पर गुलाल और पिचकारी से निकलने वाले रंगबिरंगे पानी से पूरा वातावरण रंगीन नज़र आने लगता है। ये ऐसा दिन होता है जहां मुंह बनाकर फोटो खींचने का नहीं बल्कि चहचहाते और हंसते हुए पोज देने का है। सोशल मीडिया के इस दौर में होली पर भी किसी सेलेब्रिटी जैसे पोज (Holi Poses) दिए जाएं और इंस्टाग्राम पर फोटो डालकर कैप्शन में लिखें हैप्पी होली। अगर आप भी उनमें से हैं जो होली पर सबसे हटकर और खूबसूरत फोटो क्लिक कराना चाहती हैं लेकिन आपको पोज समझ नहीं आ रहा तो थोड़ा सब्र करिए क्योंकि यहां हमारे द्वारा दिए गए फोटो पोज आइडिया आपके बेहद काम आएंगे।
यह पोज देने के लिए जमीन पर बैठें और चुनरी में थाली के सभी रंग डाल दें। अब चुनरी को हवा में उड़ाएं और उसी समय कैमरामेन को कहें कि वह फोटो खींचे।
दोनों हाथों में रंग या गुलाल भरें और उसके बाद नीचे बैठे। अब बैठते हुए इन रंगों को उड़ाएं और इसी समय फोटो क्लिक करवाएं। यकीन मानिए कैमरे में आपकी खूबसूरत सी तस्वीर कैद हो जाएगी।
अपने दोनों हाथों में कोई भी रंग ले लें, ध्यान रहे ये रंग कैमिकल युक्त न हो। नहीं तो आपकी स्किन खराब हो सकती है। आप लाल, पीला, नीला या गुलाबी कोई भी रंग ले सकती हैं। रंग लेने के बाद कैमरामैन को कहें कि उसके लैंस का फोकस सीधा आपके चेहरे पर डाले। इसके बाद हंसते हुए और खुदको रंग लगाते हुए हाथों को चेहरे पर रखें।
2 अलग रंगों को लें और फोटो खींचे। इसके लिए एक रंग को चेहरे पर लगाएं और दूसरा हाथों में रखें उसके बाद हाथों को चेहरे के करीब रखकर फोटो क्लिक कराएं।
इस पोज को कुछ इस प्रकार दे सकते हैं। पहले पोज में दोनों हाथों पर अलग-अलग रंग लगाएं। फोन कैमरा पर टाइमर लगाएं और हाथों को सामने की तरफ रखकर हैरानी वाला पोज बनाकर फोटो खिंचाएं।