लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज भदोही के दौरे पर थे। जहां पर उन्होंने राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मण नगर करने की बात कही। इस बयान के बाद सियासत में अलग स्तर का उछाल देखने को मिल रहा है। इस बयान के बाद प्रदेश के विभिन्न राजनेताओं ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी है।
अब इस मामले में सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ( OP Rajbhar ) ने एंट्री मारी है। उन्होंने दो जिलों के नाम बदलने को लेकर सरकार को पत्र लिखा है। ओपी राजभर की चिट्ठी ने नाकरण की सियासत में अलग हलचल ला दी है।
ओपी राजभर ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर गाजीपुर और बहराईच जिले के नाम को बदलने की मांग की है। ओपी राजभर ने बहराईच जिले का नाम महाराजा सुहलदेव के नाम कर करने की मांग की है तो वहीं गाजीपुर का नाम विश्वामित्र नगर करने की मांग की है।
OP Rajbhar, founder of Suheldev Bharatiya Samaj Party, writes to UP CM Yogi Adityanath to change the name of Ghazipur district to 'Vishwamitra Nagar'. pic.twitter.com/kkEeT1oQpJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 8, 2023
ओपी राजभर ने ये चिट्ठी उस दौरान लिखी जब डिप्टी सीएम ने राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मण नकर करने की मांग की है। राजभर की इस चिट्ठी को राजनीति से जोड़कर देखा जाने लगा है।
OP Rajbhar, founder of Suheldev Bharatiya Samaj Party, writes to UP CM Yogi Adityanath to change the name of Bahraich district to 'Maharaja Suheldev Nagar'
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 8, 2023
उल्लेखनीय है कि यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भदोही के दौरे पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने बयान दिया और कहा कि लखनऊ के बारे में सभी जानते हैं कि यह लक्ष्मण का शहर था। नाम परिवर्तन को लेकर स्थिति से सबको सरकार अपडेट रखेगी। भदोही में डिप्टी सीएम ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की।
ये भी पढ़ें-राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर ‘लक्ष्मण नगरी’ करने की तैयारी, क्या है, Duputy CM Pathak के बयान के मायने