इंडिया न्यूज, अमृतसर (Operation Blue Star)। आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ है। इस बाबत अमृतसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्री हरमंदिर साहिब में होने वाले कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस दौरान अलगाववादी नारे भी लगे। कई लोगों के हाथों में भिंडरावाले के पोस्टर देखा गया।
सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को चारों तरफ से सील कर दिया है। पुलिस और अर्धसैनिक बल के सात हजार जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। शहर में धारा 144 लागू करते हुए लाइसेंसी हथियार लेकर चलने पर भी रोक है। शहर का माहौल खराब न हो, इस पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। शहर के प्रवेश द्वारों पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
बैरिकेडिंग के जरिए 90 जगहों पर नाकाबंदी की गई। इसके साथ ही 110 पीसीआर की टीमें शहर में लगातार गश्त कर रही हैं। केवल दरबार साहिब के आसपास और हेरिटेज स्ट्रीट में ही चार हजार जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस की गुप्तचर टीमें गर्मख्यालियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ, श्री रामतीर्थ और माल के आसपास तलाशी ली जा रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 23 शव बरामद, पीएम ने मृतक परिवारों को दो लाख देने को कहा