इंडिया न्यूज,lucknow: Owaisi gave a provocative statement : Gyanvapi मामला इन दिनों कोर्ट में विचाराधीन हैं। इस बीच आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमएआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी प्रकरण पर फिर से भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबरी खो दी है अब ज्ञानवापी खोने नहीं देंगे।
वाराणसी जिले में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का वीडियो कोर्ट की मनाही के बाद भी टीवी न्यूज चैनलों पर प्रसारित हो गया। इस वीडियो में कई स्थानों पर त्रिशूल के चिह्न, स्वास्तिक व मंदिर पक्ष के दावे वाले शिवलिंग की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं।
एआइएमएआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार रात करीब 10 बजे अपने एक भड़काऊ भाषण का वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ लिखा- ‘नौजवानों, हमारी Babri Mosque छीनी गई। हमने एक बाबरी मस्जिद खो दी, अब दूसरी मस्जिद खोने नहीं देंगे।’
नौजवानों, हमारी बाबरी मस्जिद छीनी गई। हमने एक बाबरी मस्जिद खो दी, अब दूसरी मस्जिद को खोने नहीं देंगे इंशा'अल्लाह। pic.twitter.com/DBMovUc90t
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 30, 2022
वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी स्पष्ट रूप से कह रहे हैं- ‘ज्ञानवापी को बाबरी मस्जिद की तरह छीन लिया जाए, यह कोशिश हो रही है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘कोशिश हो रही है कि उसी तरीके से Mathura की Idgah को छीन लिया जाए, लखनऊ की टीले वाली मस्जिद को छीन लिया जाए, लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे’। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और रहेगी।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश के तंज पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- आपका बजट भाषण बहका हुआ है
यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर तंज, गांधी परिवार ने अमेठी में विकास के नाम पर दी बदहाली