इंडिया न्यूज, मानसा (Punjab News)। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आज गांव के ही एक खेत में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटे के जाने के गम में माता-पिता बेसुद्ध हैं। अंतिम संस्कार के दौरान हजारों लोग मौजूद रहे। संस्कार के दौरान यहां लोगों ने अपने प्रिय सिंगर को नम आंखों से विदाई दी। पिता ने अपने कांपते हाथों से पुत्र को मुखाग्नि दी। वहीं पिता ने रोते हुए अपनी पगड़ी उतारकर वहां मौजूद लोगों का शुक्रिया अदा किया।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसावाला पर रविवार शाम के समय अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। हमलावरों ने सिद्धू पर करीब दो दर्जन से ज्यादा गोलियां दागी थी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गोल्डी बराड़ ने ली थी। 5 डॉक्टरों के एक पैनल ने गायक सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम किया था जिसमें डॉक्टरों ने खुलासा किया कि गायक की बॉडी पर 24 जगह गोलियों के निशान मिले हैं।
यह भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला ने पहले ही कर दी थी अपनी मौत की ‘भविष्यवाणी’!