होम / PET Exam Result : कल जारी हो सकता है PET का परिणाम, 30 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा

PET Exam Result : कल जारी हो सकता है PET का परिणाम, 30 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा

• LAST UPDATED : January 15, 2023

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( PET ) का परिणाम कल जारी हो सकता है. हालांकि इसके लिए अभी किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है. मिली जानकारी के अनुसार आने परीक्षा की ओएमआर कांपियों का मुल्याकन पूरा किया जा चुका है और रिजल्ट लगभग तैयार है.

ऐसे में आयोग इसे कल किसी भी समय जारी कर सकता है. पीईटी 2022 की परीक्षा विगत वर्ष अक्टूर के महीने में कराई गई थी. जिसके बाद उसकी उत्तर कुंजी जारी की गई थी.आपत्तियों को दर्ज कराने के बाद से आयोग ने पुनः उत्तर कुंजी जारी की जिसके बाद मुल्यांकन किया गया और अब परिणाम तैयार हैं. जिसे किसी भी समय जारी किया जा सकता है.

आयोग की वेबसाईट जारी होगा परिणाम

पीईटी परीक्षा का परिणाम अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाईट पर जारी किया जाएगा. आयोग की ओर से किसी प्रकार का को नोटिस जारी नही किया गया है. सूत्रों की माने तो आयोग कल यानी की 16 जनवरी को परिणाम जारी कर सकता है. अपने परिणाम उम्मीदवार आयोग की वेबसाईट www.upsssc.gov.in पर देख सकते है. इसके लिए पंजिकरण संख्या और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. जिसके बाद परिणाम प्रदर्शित होने लगेगा.

30 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की गई थी. जिसमे करीब 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों नें भाग लिया था. कड़ी मश्क्कत के बाद अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र तक जा पाए थे. वही 37 लाख से अधिक लोगों ने फॉर्म भरा था. उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण आयोग ने इस परीक्षा को दो दिनों में आयोजित किया था. दो दिनों में आयोजित कुल चार पालियों में कराई गई थी.

ये भी पढ़ें- Lucknow News: बसपा ने EVM पर उठाए सवाल, मायावती बोलीं- बैलेट पेपर से हो मतदान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox