होम / PM In Kashi: प्राधानमंत्री का वाराणसी दौरा, ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ में बोले मोदी- 2025 तक TB मुक्त होगा इंडिया

PM In Kashi: प्राधानमंत्री का वाराणसी दौरा, ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ में बोले मोदी- 2025 तक TB मुक्त होगा इंडिया

• LAST UPDATED : March 24, 2023

PM In Kashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहे। पीएम मोदी नें काशी में करीब 5 घंटों का प्रवास किया। यहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया तो वहीं काशी कई सौगातें दीं। रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकते करते हुए पीएम ने कई बातों को कहा। पीएम मोदी नें काशी में आयोजित ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को सम्बोधित किया और कई बातों को रखा।

‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ में बोले पीएम मोदी

इस कार्य़क्रम में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए ये बहुत खुशी के बात है कि ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ काशी में हो रही है। सौभाग्य से मैं काशी का सांसद भी हूं। काशी नगरी शाश्वत धरा है जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है। उन्होंने कहा कि काशी इस बात की गवाही देती है कि चुनौती चाहे कितनी ही बड़ी क्यों ना हो, जब सबका प्रयास होता है, तो नया रास्ता भी निकलता है। मुझे विश्वास है, TB जैसी बीमारी के खिलाफ हमारे वैश्विक संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी।

भारत की विचारधारा ‘वसुधैव कुटुंबकम्

पीएम ने कहा कि एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ यानी- ‘Whole world is one family’ की भावना में झलकता है। ये प्राचीन विचार आज आधुनिक विश्व को integrated vision दे रहा है, integrated solutions दे रहा है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि इसलिए ही प्रेसिडेंट के तौर पर भारत ने G-20 समिट की भी थीम रखी है- ‘One world, one family, one future’! ये थीम एक परिवार के रूप में पूरे विश्व के साझा भविष्य का संकल्प है।

भारत लड़ रहा टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई

पीएम ने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वो वाकई अभूतपूर्व है। भारत के ये प्रयास पूरे विश्व को इसलिए भी जानने चाहिए क्योंकि ये टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है।बीते 9 वर्षों में भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है। जैसे, जनभागीदारी, पोषण के लिए विशेष अभियान, इलाज के लिए नई रणनीति, तकनीकी का भरपूर इस्तेमाल और अच्छी हेल्थ को बढ़ावा देने वाले फिट इंडिया, खेलो इंडिया और योग जैसे अभियान।

लोगों की सहभागिता से लड़ी गई लड़ाई

उन्होंने कहा कि TB के खिलाफ लड़ाई में भारत ने जो बहुत बड़ा काम किया है, वो है- People’s Participation, जनभागीदारी। हमने ‘TB मुक्त भारत’ के अभियान से जुड़ने के लिए देश के लोगों से ‘नि-क्षय मित्र’ बनने का आह्वान किया था। इस अभियान के बाद करीब-करीब 10 लाख TB मरीजों को देश के सामान्य नागरिकों ने Adopt किया है, गोद लिया है।कोई भी TB मरीज इलाज से छूटे नहीं, इसके लिए हमने नई रणनीति पर काम किया। TB के मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए, उनके ट्रीटमेंट के लिए, हमने उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा है। TB की मुफ्त जांच के लिए हमने देशभर में लैब्स की संख्या बढ़ाई है।TB के खिलाफ लड़ाई में भारत ने जो बहुत बड़ा काम किया है, वो है- People’s Participation, जनभागीदारी।

2025 TB मुक्त होगा भारत

पीएम ने कहा कि हमने ‘TB मुक्त भारत’ के अभियान से जुड़ने के लिए देश के लोगों से ‘नि-क्षय मित्र’ बनने का आह्वान किया था। भारत अब वर्ष 2025 तक TB खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। TB खत्म करने का ग्लोबल टार्गेट वर्ष 2030 है लेकिन भारत वर्ष 2025 तक TB खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है।आज भारत में TB के मरीजों की संख्या कम हो रही है। कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को TB मुक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मैं इस सफलता को प्राप्त करने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

पीएम ने कहा कि आज का ‘नया भारत’ अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जाना जाता है। भारत ने open defecation का संकल्प लिया और उसे प्राप्त करके दिखाया। भारत ने सोलर पावर जनरेशन कैपेसिटी का लक्ष्य भी समय से पूरा करके दिखा दिया। भारत ने पेट्रोल में तय प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य भी समय से पहले पूरा करके दिखाया है।

Also Read: UP Politics: राहुल की सजा पर अखिलेश का बयान आया सामने, कहा- ‘बीजेपी पर होने चाहिए अनगिनत मानहानि के मुकदमें’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox