संसद में पक्ष विपक्ष आमने सामने हैं। कई दिनों से संसद की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। दूसरी ओर पीएम मोदी (PM Modi) ने सांसदो के साथ बैठक की। ये मीटिंग संसद भवन में ही हुई। बताया जा रहा है कि पीएम ने इस मीटिंग में सांसदो को आगामी चुनाव जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने इस दौरान सांसदों से कई बातों को कहा। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आम चुनाव और विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल बढ़ाया है।
गुरुमंत्र देते हुए उन्होंने सलाह दी है कि वे और मजबूती के साथ लड़ने के लिए तैयार रहें। ऐसा इसलिए, क्योंकि पार्टी जितना मजबूत और सफल होगी, उतने ही विपक्ष की ओर से हमले तेज होंगे। पीएम ने मंगलवार (28 मार्च, 2023) को ये बातें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय दल की बैठक के दौरान कहीं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi felicitated by BJP national president JP Nadda at the party's Parliamentary Party meeting for the victories in the recent elections in the northeast. pic.twitter.com/FnpaKNNNOY
— ANI (@ANI) March 28, 2023
सुत्रों की माने तो पीएम ने कहा कि, बीजेपी जितना जीत का स्वाद चखेगी और आगे बढ़ेगी, उतना ही दूसरी तरफ से हमले बढ़ने लगेंगे। आप लोगों कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहें। पीएम ने ये टिप्पणी तब की है जब आने वाले कुछ महीनों बाद ही देश में आम चुनाव होने को हैं। वहीं इस साल कई प्रदेशों में विधान सभा चुनाव होने को है। पीएम की टिप्पणी उस दौरान आई है जब विपक्ष के नेता अडानी-हिंडनबर्ग केस को लेकर जेपीसी की मांग कर रहे हैं, जबकि बीजेपी मोदी सरनेम वाले केस में राहुल से माफी की मांग कर चुकी है।
समाचार एजेंसी की मानें तो सदीय दल की ओर से पीएम का स्वागत करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने नॉर्थ ईस्ट के तीनों सूबों की जीत और शानदार बजट के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही सभी सांसदों की तरफ से उनका अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया। मीटिंग के दौरान परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी के अलावा मोदी सरकार के मंत्री व भाजपा के दोनों सदनों के सांसद भी शामिल रहे।