इंडिया न्यूज यूपी/यूके, देहरादून: पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं। शुक्रवार सुबह नौ बजे वह बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी के खास पहनावे ने अपना ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। पीएम मोदी ने उत्तराखंड दौरे पर एक महिला द्वारा गिफ्त की गई ड्रस को पहना। इसे हिमाचल के चंबा में रहने वाली महिला ने हाथ से बनाया है। इस पर बहुत अच्छी हस्तकला है। पीएम मोदी को जब महिला ने ये ड्रेस गिफ्ट की थी, तो उन्होंने वादा किया था कि जब भी वे किसी ठंडी जगह पर जाएंगे, तो इसे जरूर पहेंनेंगे।
छठवीं बार केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठवीं बार आज बाबा केदार के द्वार पहुंचे हैं। उनके आगमन पर तीर्थपुरोहितों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एसपीजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर पहुंचे। बाबा केदार को नमन कर उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह की ओर प्रस्थान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदार को नमन कर मंदिर के गर्भ गृह की ओर प्रस्थान किया। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की।
पीएम मोदी ने वादा किया पूरा
पीएम मोदी को जब महिला ने ये ड्रेस गिफ्ट की थी, तो उन्होंने वादा किया था कि जब भी वे किसी ठंडी जगह पर जाएंगे, तो इसे जरूर पहेंनेंगे। पीएम मोदी ने केदारनाथ यात्रा के दौरान ऐसा ही कुछ किया, उन्होंने महिला द्वारा गिफ्ट की गई ड्रेस को पहना।
उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा काफी खास माना जा रहा है। पीएम मोदी यहां 3400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने केदारनाथ में पूजा अर्चना की। वे बद्रीनाथ में भी दर्शन करेंगे।