PM Modi Visit
इंडिया न्यूज, रूद्रप्रयाग (Uttarakhand) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। इसी दिन वे केदारनाथ रोपवे, हेमकुंड रोपवे के साथ माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम 22 अक्टूबर को दिल्ली वापस लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। केदारनाथ मंदिर को 12 कुंतल गेंदे सहित अन्य फूलों से सजाया जा रहा है। मंदिर परिसर से दो सौ मीटर आगे तक बैरिकेडिंग की जा रही है। चार दिनों से डीएम मयूर दीक्षित भी केदारनाथ धाम में तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा गार्ड भी धाम पहुंच गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम आगमन को लेकर जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश के आला अधिकारी केदारनाथ धाम पहुंचने लगे हैं। इसके साथ ही पीएमओ के सुरक्षा अधिकारियों का भी धाम में पहुंचना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजन करेंगें।
साथ ही सुबह 9 बजे सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करने के बाद 9 बजकर 10 मिनट पर शंकाराचार्य समाधि के दर्शन करेंगे। इसके बाद 9 बजकर 25 मिनट पर मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करने के साथ ही मजदूरों से बातचीत करेंगे और फिर पीएम मोदी 9 बजकर 45 मिनट पर सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और यहां भी मजदूरों से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। यह पीएम मोदी का छठवां दौरा है और वे केदारनाथ धाम सहित केदारनाथ घाटी के चहुंमुखी विकास के लिए नई सौगात देने वाले हैं।
केदार नाथ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
8.30 बजे सुबह दर्शन और पूजन
9:00 बजे सुबह रोप-वे शिलान्यास
9.10 बजे सुबह शंकाराचार्य समाधि दर्शन करेंगे
9.25 बजे सुबह मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे साथ ही मजदूरों से बात भी करेंगे।
9.45 सुबह सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे वहां से हेलीपेड से बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे
11 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेंगे हेलीपेड
11:30 बजे बद्रीनाथ मन्दिर में करेंगे पूजा अर्चना
12:05 दोपहर साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण।
12:30 बजे माणा गांव में लोगो को करेंगे सम्बोधित।
2 बजे रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे अन्य निर्माण कार्यो को भी देखेंगे।
शाम 5 बजे से 5:40 तक बद्रीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का प्रिजेंटेशन
रात्रि विश्राम बद्रीनाथ 22 अक्टूबर
सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर होटल से कार द्वारा हेलीपैड
7:25 सुबह पर हेली से देहरादून के लिए रवाना।
यह भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, करीब सवा घंटे की अहम मुलाकात