होम / PM Modi will Address Rally in Bijnor : आज बिजनौर में रैली करेंगे पीएम मोदी, तीन जिले की 18 सीटों को साधने का प्‍लान

PM Modi will Address Rally in Bijnor : आज बिजनौर में रैली करेंगे पीएम मोदी, तीन जिले की 18 सीटों को साधने का प्‍लान

• LAST UPDATED : February 7, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ/नई दिल्ली।

PM Modi will Address Rally in Bijnor : पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को वर्धमान डिग्री कॉलेज में अपनी पहली फिजिकल रैली को संबोधित करेंगे। वे बिजनौर से तीन जिलों के 21 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम की जन चौपाल एक हाइब्रिड रैली होगी, जिसमें 1,000 लोग मौजूद होंगे और बाकी लोग लाइव टेलीकास्ट के जरिए वर्चुअल तरीके से रैली देख सकेंगे। (PM Modi will Address Rally in Bijnor)

इस दौरान सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम रहेंगे। मोदी के साथ सीएम योगी, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर मंच पर मौजूद रहेंगे। रैली के जरिए 3 जिलों की 18 सीटों को कवर किया जाएगा। अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के 6,892 बूथों पर रैली का लाइव प्रसारण होगा।

पीएम ने की थी वर्चुअल रैली (PM Modi will Address Rally in Bijnor)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल तरीके से जन चौपाल को संबोधित किया था। मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीजेपी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि यूपी के लोगों ने तय कर लिया है कि धन-दौलत, बाहुबल, जातिवाद, संप्रदायवाद के दम पर सत्ता नहीं मिल सकती। (PM Modi will Address Rally in Bijnor)

पहले की सरकारों को सिर्फ यूपी को लूटने से मतलब होता था।  पीएम ने कहा कि पिछली सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि लोगों को रास्ते में रोककर लूट लिया जाता था। बीच हाइवे पर महिलाओं और बेटियों के साथ जो होता था उससे बुलंदशहर के लोग वाकिफ हैं। उस समय उत्तर प्रदेश में घरों और दुकानों पर दबंग कब्जा कर लेते थे।

(PM Modi will Address Rally in Bijnor)

Also Read : Akhilesh Yadav Slams BJP Government : भाजपा सरकार पर भड़के अखिलेश, फेंकू सरकार अब बन गई बेचू सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox