इंडिया न्यूज, प्रयागराज।
PM Modi’s Unique Program in Prayagraj Today : पीएम मोदी मंगलवार को प्रयागराज में स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के अकाउंट में 1 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। विधानसभा चुनाव पास आते ही पीएम मोदी यूपी पर खास ध्यान दे रहे हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यानी आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं। (PM Modi’s Unique Program in Prayagraj Today)
इस दौरान पीएम स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के अकाउंट में 1 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही पीएम 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट का भी शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी 78 महिलाएं से सीधे संवाद भी करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खबर के मुताबिक पीएम मोदी के कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी।
पीएम मोदी के रकम ट्रांसफर करने का सीधा फायदा 16 लाख महिलाओं को मिलेगा। प्रयागराज में पीएम मोदी एक लाख एक हजार लाभार्थियों को सीएम कन्या सुमंगला योजना के तहत 20.20 करोड़ रुपए की धनराशि भी ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी 80 हजार स्वंय सहायता समूहों के हर एक समूह को 1.10 लाख रुपए की दर से 880 करोड़ रुपए का सीआईएफ भी देंगे। (PM Modi’s Unique Program in Prayagraj Today)
इसके साथ ही 60 हजार स्वंय सहायता समूहों को प्रति समूह 15 हजार रुपये की दर से कुल 120 करोड़ रुपए देंगे। पीएम मोदी करीब दो घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। पीएम मोदी खास विमान से करीब दोपहर में 12.45 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से वह कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। पीएम मोदी का कार्यक्रम करीब 1 घंटे 10 मिनट तक चलेगा।
इस दौरान वह महिलाओं के खाते में फंड ट्रांसफर करने के साथ ही चुनी गई महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे। इसके साथ ही वह महिलाओं से सीधे संवाद करेंगे। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्य के तमाम बड़े मंत्री मौजूद रहेंगे। (PM Modi’s Unique Program in Prayagraj Today)
पौने तीन बजे पीएम बम्हरौली एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी व्यापार-संवाददाता सखियों को पहले महीने का 4 हजार रुपए वजीफा ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही पीएम 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट की आधारशिला भी रखेंगे। इन यूनिट्स को स्वंय सहायता समूहों द्वारा फाइनेंस किया जा रहा है। एक यूनिट पर करीब 1 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
(PM Modi’s Unique Program in Prayagraj Today)
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…