इंडिया न्यूज, लखनऊ।
PM Modi’s Visits will Continue till the Code of Conduct is Implemented : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता जनवरी महीने के पहले सप्ताह में लागू हो सकती है। वहीं राज्य की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी अपने स्टार प्रचारक पीएम नरेन्द्र मोदी के तूफानी दौरों को रोकना नहीं चाहती है। लिहाजा पीएम मोदी के लिए राज्य में नए दौरे तैयार किए जा रहे हैं। (PM Modi’s Visits will Continue till the Code of Conduct is Implemented)
फिलहाल पीएम मोदी अगले सप्ताह प्रयागराज और कानपुर जा सकते हैं। प्रयागराज में वह 2.5 लाभार्थी महिलाओं को संबोधित करें तो कानपुर में वह मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के हाथों प्रदेश में शिलान्यास और विकास परियोजनाओं के उद्घाटन जारी रहेंगे। वहीं बीजेपी राजधानी लखनऊ में पीएम मोदी की बड़ी रैली की तैयारी कर रही है।
शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री के अगले 10 दिनों में तीन बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं। पीएम मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज में मातृशक्ति सम्मान समारोह में शामिल होंगे। यहां वह स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, बीसी सखी और गांवों में बने शौचालयों की देखभाल करने वाली महिलाओं को संबोधित करेंगे। प्रयागराज में आयोजित होने वाले समारोह के माध्यम से बीजेपी राज्य की महिलाओं पर निशाना साधना चाहती है। क्योंकि राज्य के अन्य विपक्षी दल महिलाओं के लिए कई तरह के वादों का ऐलान चुनाव को देखते हुए कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को एक बार फिर वाराणसी में होंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी राज्य के 12 हजार से ज्यादा राजस्व गांवों के लोगों को उनकी आवासीय संपत्ति के स्वामित्व प्रमाणपत्र (घरौनी) वितरित करेंगे। इसके जरिए बीजेपी बड़ा सियासी संदेश देना चाहती है।
वहीं पीएम मोदी 28 दिसंबर एक बार फिर यूपी के दौरे पर रह सकते हैं और कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि पीएम मोदी का मेट्रो के उद्घाटन के लिए कार्यक्रम तय नहीं है। लेकिन वह आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी कानपुर के लोगों को मेट्रो की सौगात दे सकते हैं। फिलहाल कानपुर मेट्रो पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए अपनी तैयारियां कर रहा है।
(PM Modi’s Visits will Continue till the Code of Conduct is Implemented)