महाराजगंज : पिछले दिनों प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्या अपराधियों ने सरेआम सड़क पर कर दी। इस हत्या में गवाह उमेश पाल की मौत हो गई। तो वहीं उनकी सुरक्षा में तैनात एक गनर की भी जान चली गई थी। दूसरा सुरक्षकर्मी घायल हो गया था। पुलिस लगातार आरोपियो की खोज में लगी है। हत्या के तुरंत बाद शातिर बदमाश मौके से फरार हो गए थे। कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रदेश के तमाम इलाकों में उनकी खोज की जा रही है।
प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। जनपद महराजगंज के भारत नेपाल सीमा के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां नेपाल की तरफ जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल और गहन तलाशी कर रही है। बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के मामले के आरोपियों की फोटो व हुलिया जारी कर लोगों को जागरूक कर रही है और ऐसे संदिग्ध लोगों की जानकारी होने पर फौरन सूचना देने की अपील कर रही है।
ऐसा माना जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या के मामले के आरोपी नेपाल फरार हो सकते हैं। इसी आशंका के तहत सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। मुख्य रास्तों सहित नो मैंस लैंड पर हर आने-जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल नाकों पर भी पुलिस की तैनाती की गई है। जो लोगों पर कड़ी निगाह बनाए रखे हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि प्रयागराज की घटना के मामले में संलिप्त लोगों की फोटो वह हुलिया जारी की गई है। बॉर्डर क्षेत्र के इलाके में अलर्ट जारी कर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध लोगों की सूचना पाए जाने पर पुलिस फौरन कार्रवाई के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- मसूरी में नकल विरोधी कानून को लेकर युवाओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, निकाली धन्यवाद रैली