होम / हल्द्वानी हिंसा पर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मास्टरमाइंड को दिल्ली से किया अरेस्ट

हल्द्वानी हिंसा पर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मास्टरमाइंड को दिल्ली से किया अरेस्ट

• LAST UPDATED : February 24, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Haldwani Violence: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद वह फरार हो गया था, लेकिन अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। बता दें कि उसके वकीलों ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है और इस पर सुनवाई 27 फरवरी को होगी।

हिंसा में अब्दुल मलिक और उनकी पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया था। उसके भागने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की थी और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

हलद्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन और मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हिंसा में छह लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।

नैनीताल पुलिस ने जारी किये आरोपियों की पोस्टर

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपियों के पोस्टर नैनीताल पुलिस ने जारी किये। जिसमें 9 बदमाशों की पहचान की गई, जिसमें अब्दुल मलिक (मास्टरमाइंड), तसलीम, वसीम उर्फ हप्पा, अयाज अहमद, अब्दुल मोईद, रईस उर्फ दत्तू, शकील अंसारी, मौकिन सैफी और जिया उल रहमान के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox