होम / Posters of Tikait with Akhilesh-Jayant : अखिलेश-जयंत के साथ लगे टिकैत के पोस्टर, भाकियू ने बताया राजनीतिक स्टंट

Posters of Tikait with Akhilesh-Jayant : अखिलेश-जयंत के साथ लगे टिकैत के पोस्टर, भाकियू ने बताया राजनीतिक स्टंट

• LAST UPDATED : December 15, 2021

इंडिया न्यूज, मेरठ।

Posters of Tikait with Akhilesh-Jayant : यूपी विधानसभा चुनाव में किसानों का मुद्द काफी अहम होने वाला है। किसान आंदोलन ने वैसे भी इस को पहले की तुलना में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण बना दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत  की लोकप्रियता भी काफी है। इसी वजह से मेरठ में एनएच 58 पर अखिलेश और जयंत के साथ राकेश टिकैत के पोस्टर लगा दिए गए। (Posters of Tikait with Akhilesh-Jayant)

पोस्टर पर लिखा गया है हार गया अभिमान, जीत गया किसान। पोस्टरों में अखिलेश यादव और आरएलडी नेता जयंत चौधरी दिख रहे हैं और बीच में तिरंगा लिए खड़े राकेश टिकैत हैं। अब इस पोस्टर को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने बवाल काटा है। भकियू ने साफ किया है कि उनके नेता का पोस्टर राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। उनकी तरफ से इसे एक राजनीतिक स्टंट बता दिया गया।

पोस्टर से हमारा कोई लेना देना नहीं (Posters of Tikait with Akhilesh-Jayant)

भकियू कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने पोस्ट नहीं देखें हैं। लेकिन अगर ऐसे पोस्टर लगे हैं तो ये राजनीतिक स्टंट है। इनसे भकियू का कोई लेना देना नहीं है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिर्फ किसान हित में काम करते हैं। अगर कोई वोट के लिए राकेश टिकैत का फोटो लगा रहा है तो ये अनुचित है क्योंकि उनका यूनियन अराजनैतिक है। वैसे इस विवाद पर अखिलेश यादव या फिर जयंत ने कोई प्रतिक्रिय नहीं दी है। (Posters of Tikait with Akhilesh-Jayant)

राकेश टिकैत ने भी आगे आकर कोई बयान नहीं दिया है। जानकारी के अनुसार कृषि कानूनों की वापसी के बाद यूपी गेट बार्डर पर एक साल से ज्यादा समय तक चला किसान आंदोलन खत्म हो गया है। वहीं, किसान नेता भी अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं। इस दौरान आंदोलन के मेन चेहरा रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी आज गाजीपुर बॉर्डर छोड़ देंगे।

(Posters of Tikait with Akhilesh-Jayant)

Also Read : Kushinagar to Kolkata and Mumbai Flights Canceled : कुशीनगर से कोलकाता और मुंबई की उड़ानें हुई रद, ओमीक्रॉन का हवाला दे 26 मार्च तक टाला प्लान

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox