PPS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। सुबह प्रदेश में कई स्थानों पर आईपीएस अफसरों के तबादले हुए थे। वहीं शाम तक प्रदेश के कई पीपीएस अधिकारी भी इसके जद में आ गए। देर शाम शासन ने कई 12 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।
ऐसा कहा जा रहा है योगी सरकार किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था में कोई गुंजाइश नही देखना चाहती है यही कारण है कि प्रदेश में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। इसी कड़ी में आज सुबह आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए तो वहीं शाम में 12 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें निम्न नाम शामिल हैं।
रवि कुमार सिंह ACP गाजियाबाद बनाए गए,सुनील कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक मैनपुरी बने,सुजीत कुमार राय ACP गाजियाबाद बनाए गए,महेश त्यागी ACP गौतमबुद्धनगर बनाए गए,नवीना शुक्ला पुलिस उपाधीक्षक गोंडा बनाई गईं।
वहीं संतोष कुमार तृतीय पुलिस उपाधीक्षक श्रावस्ती,राजीव द्विवेदी पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़ बने,पवन गौतम ACP गौतमबुद्धनगर बनाए गए,अजीत कुमार रज्जक ACP गाजियाबाद बनाए गए,शाहिदा नसरीन मडंलाधिकारी अलीगढ़ बनाई गई,दद्दन प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक सोनभद्र बनाए गए,सत्य प्रकाश शर्मा ACP एलआईयू आगरा बनाए गए।
ये भी पढ़ें- UP IPS Transfer: 11 IPS अधिकारियों का तबादला, अनंत देव को पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज पद की जिम्मेदारी