India News(इंडिया न्यूज़),Prabhat Gupta Case: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने शुक्रवार 19 मई को प्रभात गुप्ता मर्डर केस में अपना फैसला सुनाया। फैसले के मुताबिक 2004 में लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) में हुए प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी (Ajay Mishra Teni) को बरी कर दिया। अब प्रभात गुप्ता के भाई ने कहा है कि हाई कोर्ट से न्याय नहीं मिला है अब हम सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे।
प्रभात गुप्ता के भाई ने कहा, “न्याय नहीं हुआ है। खुन बहा है, गवाह हैं और न्याय नहीं हुआ। हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हमने अभी जजमेंट नहीं देखा है। लेकिन उन्होंने कहा कि हम अपील खारिज कर रहे हैं और उन लोगों को बरी किया है। लेकिन न्याय नहीं हुआ, हमें बहुत उम्मीद थी। तीन-तीन बार फैसला सुरक्षित रखा गया। क्या देश में इसी तरह से न्याय होता है? वो केंद्रीय मंत्री हैं तो क्या इस तरह से फैसले कभी सुरक्षित हुए।”